JEEN MATA TEMPLE SIKAR मधुमक्खियों की देवी के चमत्कार जिसके आगे मुगल बादशाह औरंगजेब ने मान ली हार |
राजस्थान के सीकर में स्थित, यह मंदिर माँ शक्ति का प्रतीक है।
घने जंगल और तीन छोटी पहाड़ियों के बीच माँ जीण का ये धाम श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है।
जीण माता को शेखावाटी क्षेत्र की कुलदेवी के रूप में जाना जाता है। मंदिर में मां भंवरों वाली या मधुमखियो की देवी के नाम से भी विख्यात हैं।
कहते हैं जीण माता के मंदिर को औरंगजेब ने तोड़ने की कोशिश की थी |
कहते हैं माता जीण ने अपने चमत्कार से मधुमक्खियों को औरंगजेब के सेना पर छोड़ दी और सैनिक भाग गए तथा खून से लथपथ हो गए |
हर साल नवरात्रि में यहां लाखों श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए आते हैं।
मंदिर परिसर में धर्मशालाएं, भोजनालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद ऐसी कहानियाँ और पढ़ने के लिए नीचे क्लीक करे
Learn more