कश्मीर घूमने के लिए सबसे अच्छा महीना हैं |
अप्रैल और मई कश्मीर में घूमने के लिए सबसे अच्छा महीना हैं |
गर्मी और वेकेशन मॉसम शुरू होते ही हम हिल स्टेशन घूमने का प्लान करते है।
कश्मीर भी उन ब्युटीफूल जगहों मे से एक है।
इस समय आप कश्मीर मे घूमने का प्लान कर सकते है
मार्च से अप्रैल के अंदर 10 दिन का ट्यूलिप फेस्टिवल मनाया जाता है।
जो की एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन फेस्टिवल है
अब हमे इन्हे देखने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है।
पहलगाम की भी खूबसूरती देखते ही यात्री मन मोहित हो जाता हैं |
श्रीनगर कश्मीर के सबसे खूबसूरत जगहों मे से एक है।
गुलमर्ग, सोनमर्ग आपके टुरिस्ट प्लान मे शामिल करना ही चाहिए।
ऐसे ही पयर्टक स्थलों के बारे में जानने के लिए नीचे क्लीक करे |
Learn more