पहाड़ों पर घूमने जा रहे है तो हो जाए सावधान
अक्सर लोग गर्मी ओ के दिनो मे गरमी से राहत पाने के लिए पहाड़ों मे घूमने का प्लान बनाते है।
अगर आप भी इनमे से एक है तो ये सावधानियां जरूर रखे।
पहाड़ों पर जाओ तो अपने पास कुछ कैश जरूर रखे, क्युकी पहाड़ों पर नेटवर्क जाने की समस्या रहती है।
इसलिए कैश साथ मे होगा तो दिक्कत नही आयेगी और अपने पास पावर बैंक मोबाइल चार्ज करने के लिए रखे
।
पहाड़ों पर फिसलन ज्यादा होता हैं तो जूते मजबूत रखे, हो सके तो मजबूत शूज पहने |
महिलाएं हील वाली चप्पल या जूते ना पहने मोच आने का खतरा बना रहता है।
होटल का बूकिंग ऑनलाइन या किसी ओर जरिए से कन्फर्म रखिए ताकी आप कही फँस ना जाए।
पहाड़ों पर अन्य जगहों के मुकाबले ठंड थोड़ी ज्यादा होती है तो गर्म कपड़ों का इंतजाम रखे।
पहाड़ों पर अन्य जगहों के मुकाबले ठंड थोड़ी ज्यादा होती है तो गर्म कपड़ों का इंतजाम रखे।
पहाड़ों मे मौसम कभी भी बदल सकता है, बारिश हो सकती है तो अपने साथ एक छाता जरूर रखे।
Learn more