भारत का इतना खूबसूरत शहर जहां आने वाले पर्यटक इसे जन्नत कहते हैं जानिए इसके बारे में ।

 इस शहर में काफी संख्या में लोग घुमने आते हैं और यहाँ की खूबसूरती देख कर इसे धरती पर स्वर्ग कहते हैं ।

 यह शहर जम्मू कश्मीर हैं जिन लोगो ने कश्मीर की सुंदरता को नहीं देखा हैं वो एक बार यह जरुर विजिट करे ।

 गुलमार्ग - यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं और यह एशिया का  फेमस स्कीइंग डेस्टिनेशन हैं ।

सोनमार्ग - यह भी किसी जन्नत से कम नहीं हैं यह अमरनाथ घाटी, कोल्हाई पीक और सिरबल पीक जैसी घाटियों के लिए फेमस हैं ।

Title 2

 युसमर्ग - युसमर्ग को हरे भरे घास के मैदान और सुन्दर पेड़ पौधे इसे स्विट्जरलैंड जीतना  खूबसूरत बनाते हैं |

यह जगह ट्रैकिंग और घुड़सवारी के लिए जानी जाती हैं |

श्रीनगर की यह आकर्षक डल  झील हैं जो शिकार की सवारी के लिए प्रसिद्ध हैं |

पहलगाम - हरी - भरी हरियाली और घने जंगल पहाड़ो की सुंदरता निहारने लायक होती हैं इसके साथ ही यहाँ अरु घाटी और बेताब घाटी देखने लायक होती हैं |

वैष्णो देवी मंदिर - भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक हैं जो त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित हैं |

इमेज क्रेडिट -punjabkesari.in