दोस्तों मारुति सुझुकी ने न्यू जनरेशन की चोथी पीढ़ी की कार 2024 में लॉन्च कर दी है, इस नई कार की कीमत भी पिछली कारों के मुकाबले से सस्ती भी है। तो आइए जानते है Maruti Suzuki New Car Launches in 2024 के बारे में।
मारुति सुझुकी न्यू कार इन 2024 (Maruti Suzuki New Car in 2024)
मारुति सुझुकी के फीचर्स ( Maruti Suzuki New Car features in 2024)
इस नई कर मे अलग अलग फीचर्स शामेल है, जो की पिछली कारों के मुकाबले इसे बहेतर बनाती है।
न्यू जनरेशन वाली इस मारुति सुझुकी न्यू कार (maruti suzuki new car in 2024) में 1.2 लीटर का नया पेट्रोल एंजिन भी दिया गया है।
फोर्थ जनरेशन की ये नई कार की कीमत सिर्फ 6.49 लाख है , जो पिछली कारों के मुकाबले बजेट फ़्रेंडली है।
मारुति सुझुकी (Maruti Suzuki) का इन्टीरीअर
केबिन मे 9.2 इंच का स्क्रीन दिया गया है, इसके साथ ही सुरक्षा का कडा इंतजाम भी है।
सेफ़्टी के लिए 6 एयर बेग्स और एंटी लोक ब्रेक सिस्टम है।
इमेज क्रेडिट – cardekho.com
इमेज क्रेडिट – autocarindia.com
सभी सीटों मे सीट बेल्ट रिमाइन्डर और रिवर्स व्यू केमेरा वाइड स्क्रीन के साथ दिया गया है।
इसके साथ ही 80 bhp का ज सिरीझ का एंजिन है।
सबसे महत्वपूर्ण इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो पिछली करो के मुकाबले 14% ज्यादा है।
मारुति सुझुकी की बुकिंग (Maruti Suzuki booking)
आप किसी भी मारुति के शो रूम मे जाकर 11000 से ये कार (Maruti Suzuki new Car Fourth Generation Booking in 2024) की बुकिंग कर सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप मारुति सुझुकी की वेबसाईट पर चेक कर सकते है। या अन्य वेबसाईट जैसे https://www.carwale.com/ और https://hindi.cardekho.com/ पर इनफार्मेशन ले सकते है।