दोस्तों इतनी गर्मी मे सबको पहाड़ों में ठंडी जगहों मे घूमने का मन करता है। इसीलिए हम आज आपको पहाड़ों की रानी नैनीताल (Nainital) के बारे मे विस्तार से बताएंगे।
जिससे की अपने बजेट मे अच्छी तरह से नैनीताल (Nainital) और उसके आसपास की जगहों पर घूम के इन्जॉय कर सके।
नैनीताल की सैर (Nainital ki sair) :
नैनीताल (Nainital) भारत के उत्तराखंड राज्य का फेमस टुरिस्ट(tourist plac
e) प्लेस है।
- हिमालय की कुमाऊ पहाडीओ मे स्थित नैनीताल (Nainital) मे नैनी झील, हनुमंतगढ़ी, मॉल रोड, टिफिन टॉप, केबल कार, नैना चोटी, राजभवन, मँगोट जैसे कई नैनीताल के फेमस टुरिस्ट प्लेस (Nainital ke famous tourist places) मे इन्जॉय करके नैनीताल की सैर (Nainital ki sair) कर सकते है।
- आइए देखते है , नैनीताल (Nainital) के फेमस टुरिस्ट प्लेसीस।
नैनीताल फेमस टुरिस्ट प्लेसीस (Nainital Famous Tourist Places in Hindi)
मॉल रोड नैनीताल (Mall Road Nainital)
नैनी झील के साथ मे ही मॉल रोड है, जो पर्यटकों मे खास लोकप्रिय है।
- मॉल रोड पर आपको लाजवाब फूड खासकर के मोमोज और शॉपिंग कर सकते है, उनमें मोमबत्तीयां बेहद खास होती है।
- यहाँ ऊपर की तरफ को मल्लीताल ( Kmvn Mallital Nainital ) और नीचे की छोर को तल्लीताल (Kmvn Tallital) कहा जाता है।
भीमताल से नैनीताल (Bhimtal to Nainital)
नैनीताल से सिर्फ 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है भीमताल।
- भीमताल नाम महाभारत के भीम पर पड़ा है।
- यहाँ की खूबसूरत झील (bhimtal lake), विक्टोरिया डेम (Victoria Dam), हिडिंबा पर्वत( Hidimba parvat), नौकुचियाताल (Naukuchiatal) आदि देखने लायक टूरिस्ट स्पॉटस मन को लुभाती है।
भीमताल पहुँचने के लिए (Bhimtal from Nainital) जल्दी पहुंचना चाहते है तो टैक्सी ले सकते है और लगभग 500 या 600 के आसपास किराया देकर आधे पोने घंटे मे भीमताल पहुँच सकते है।
हिमालय दर्शन नैनीताल (Himalaya Darshan Nainital)
नैनीताल (Nainital) एक ऐसी भी जगह है जहां पर आप हिमालय का दर्शन (Himalaya Darshan Nainital) कर सकते है। इसे स्नो व्यू पॉइंट (Snow View Point) भी कहेते है।
इमेज क्रेडिट – .tripadvisor.in
यहाँ से आप बर्फ से लदा हिमालय पर्वत फिर नंदा देवी पर्वत, नीलकंठ पर्वत, त्रिशूल पर्वत आदि के दर्शन कर सकते है।
आप दूरबीन से तो हिमालय के एकदम नजदीक से दर्शन कर सकते है।
टिफिन टॉप (Tiffin Top)
इस जगह पर आपको चारों ओर देवदार और चीड़ के पेड़ नजर आएंगे जो आपके मन को एक अनोखी सैर कराता है।
नैना देवी मंदिर (Naina Devi Temple)
प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर प्रमुख तीर्थ स्थल है।
- यहाँ पर शताब्दीओ से मोजूद पीपल का पेड़ लोगों में खास आकर्षण का केंद्र है।
- कहा जाता है की यहाँ पर माता सती के नेत्र गिरे थे, इसलिए नैना देवी मंदिर नाम कहा जाता है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Jim Corbett National Park)
नैनीताल (Nainital) जिले में ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क स्थित है, जो देश विदेश के लोगों मे आकर्षण का केंद्र है।
- जहां आप तरह तरह के पशु पक्षी बाघ आदि वन्यजीव को देख सकते है।
- चार से पाँच घंटे मे आप इसका आनंद ले सकते है। एंट्री फीस भी काफी नॉर्मल रहती है।
- सफारी समय सुबह साढ़े छ से सुबह के दस बजे तक फिर दोपहर डेढ़ बजे से शाम पाँच बजे का रहता है।
हनुमानगढ़ी(Hanuman garhi)
हनुमान गढ़ी की स्थापना बाबा नीम करौली के द्वारा की गई थी।
- यहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्भुत नजारे देखने को मिलते है।
- भगवान हनुमान को समर्पित इस मंदिर मे हनुमान दादा की सुंदर मूर्ति आपको एक अलग ही भक्ति का अहसास देती है।
पांगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य (Pangot and kilbury Bird Sanctuary)
- पांगोट नामक गाँव मे यह अभयारण्य है। जहां पर आप देशी विदेशी तरह तरह के प्रजाति के पक्षियों को देख सकते है।
- यहा पर आपको किलबरी ऑक् , देवदार वृक्ष और रोडोडेन्ड्रोन के जंगल मे घूमने का अवसर खोना नहीं चाहिए।
इमेज क्रेडिट – nainitaltourism.org.in
कॉर्बेट वाटर फॉल्स (Corbett waterfalls)
- जिम कॉर्बेट के नाम पर पड़ा यह वाटर फॉल प्रमुख आकर्षणों मे से एक है।
- हरे भरे जंगाओ मे घिरा हुआ यह झरना पर्यटकों को ताजगी और शीतलता देता है।
नैनीताल मे कहाँ रुके (Hotels in Nainital)
नैनीताल (Nainital) मे मोल रोड (Mall Road) पर ढेर सारी होटेल्स आपको अपने बजेट मे मिल जाएगी।
- नैनीताल मे फाइव स्तर होटेल्स, फोर स्तर होटेल्स और अच्छे रिसॉर्ट्स भी आप अपने बजट के अनुसार बुकिंग करवा सकते है।
- इसके लिए लोकल ट्रेवल्स के साथ आप बहोत सारी ऑनलाइन साइट्स जैसे की मैक माय ट्रिप, गोईबीबो, अगोड़ा आपको बजेट से हिसाब से होटेल्स रूम का बुकिंग करती है।
सारांश
कुल मिलाकर नैनीताल (Nainital) की ट्रिप आपके लिए एक कभी न भुलने वाली और बेहद आनंद, मन को शांति और रिफ्रेश करने वाली ट्रिप होगी |