राजस्थान के 5 मशहूर हिल स्टेशन जो आपको देंगे  गर्मियों में सुकून 

हिल स्टेशन उत्तराखंड और हिमाचल के मशहूर हैं 

लेकिन आपको कही और जाने जरुरत नहीं हैं आप राजस्थन में भी पहाड़ी जगहों पर घूमकर मजे ले सकते हैं |  

माउंट आबू

यह राजस्थान की प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं जहाँ आप जाकर सुकून का अनुभव करेंगे | 

गुरु शिखर

यह अरावली पर्वत माला की सबसे ऊँची चोटी हैं जहाँ से माउंट आबू का दृश्य देख सकते हैं | 

tripadvisor.in

अचलगढ़ हिल

यह चारो और हरियाली पहाड़ियों से घिरी खूबसूरत देखने लायक जगह हैं | 

.holidify.com

सज्जनगढ़ पैलेस

यह अपनी खूबसूरती के लिए राजस्थान में ही  नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध हैं यहाँ कई झील जहँ आप बोटिंग का मजा  ले सकते हो 

यह हिल स्टेशन अपने हरे-भरे जंगलों और आश्चर्यजनक कला के लिए प्रसिद्ध है। यह राजस्थान की एक ठंडी और शांत जगह है।

रणकपुर

.viator.com

wikimedia.org

रणकपुर एक गाँव है जहाँ कुंभलगढ़ किला एक लोकप्रिय आकर्षण है। पर्यटक कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में सफारी पर भी जा सकते हैं।

जयपुर में मिनी उत्तराखंड घूमे और अधिक पढ़ने के लिए नीचे क्लीक करे