जयपुर के 5 प्रसिद्ध मंदिर 

राजस्थान राज्य की राजधानी गुलाबी नगर जयपुर ऐतिहासिक किलो, स्मारकों, रंगीन बाजारों के लिए जाना जाता हैं साथ यहाँ बहुत ही सुन्दर मंदिर हैं जिन्हें दूर- दूर से भक्त देखने यहाँ आते हैं |

बिरला मंदिर

यह भगवान विष्णु और उनकी पत्नी धन की देवी लक्ष्मी नारायण को समर्पित हैं  | 

गलताजी मंदिर

यह मंदिर भी Jaipur ka most Famous temple जो हिन्दू तीर्थ स्थल हैं | 

हनुमान टेम्पल 

हनुमान टेम्पल को खोले के हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैं यह mandir भगवान हनुमान को समर्पित हैं यह हिन्दू भक्तगणो के लिए बहुत ही खास और आस्था रखने वाला मंदिर हैं |

इमेज - tripadvisor.com

गोविन्द देवजी मंदिर

इमेज - .picnicwale.com

गोविन्द देव जी मंदिर भगवन श्रीकृष्ण को समर्पित हैं श्रीकृष्ण का अवतार ही गोविन्द देव जी को माना जाता हैं | आमेर के शासको के कछवाह राजवंश के प्रमुख देवता हैं  | 

इस्कॉन मंदिर

यह जयपुर का सबसे ज्यादा देखने वाला टेम्पल हैं जो श्रीकृष्ण को समर्पित  हैं इस मंदिर  को श्री कृष्ण बलराम मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैं

इमेज - tfipost.com

जयपुर के सभी मंदिर बहुत ही सुन्दर नक्काशी से बनाये गए हैं |

जयपुर शहर में पहले  राजाओ महाराजाओ का शासन था इसलिए उन्होंने यहाँ कई किलो का निर्माण करवाया और  बहुत  सुन्दर नक्काशी वाले मंदिरो का निर्माण करवाया था |

अधिक जानने के लिए नीचे क्लीक करे