बारिश में घूमने लायक़ मशहूर  8 स्थान

 बरसात का मौसम एक ईसा समय जब प्रकृति अपने खूबसूरत रूप में होती हैं ।

 मुन्नार, केरल -  यह हरा- भरा हिल स्टेशन जो मानसून के दौरान और मनमोहक हो जाता हैं ।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल-इसे हिमालय की रानी कहा जाता हैं यह चाय के बागानों के लिये प्रसिद्ध हैं ।

लोनावला-खंडाला, महाराष्ट्र -  यह जगह विश्व में प्रसिद्ध हैं यहाँ की घाटिया, हरे-भरे जंगल देखने लायक होती हैं ।

गोवा - यह समुद्र तट के लिये जाना जाता हैं लेकिन मानसून में खूबसूरत भी अद्वितीय होती हैं ।

कूर्ग, कर्नाटक  - इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं जो बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन हैं ।

मुन्नार, केरल -  यह हरा- भरा हिल स्टेशन जो मानसून के दौरान और मनमोहक हो जाता हैं ।

 कसौली, हिमाचल प्रदेश - यह शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जो मानसून में और भी आकर्षक हो जाता हैं ।

महाराष्ट्र का महाबलेश्वर भी महाबलेश्वर, महाराष्ट्र -मानसून में घूमने के लिए एक शानदार स्थान है।