बारिश में बिना टेंशन घूमने का मज़ा उठाने के लिए इन चीजो को हमेशा साथ रखे |

गर्मियों में बारिश के दिनों में सब लोग बाहर घूमना पसंद करते हैं |

 बरसात के मौसम का मज़ा कब सजा बन जाये पता नहीं चलता |

एसे में जरुरी हैं कि आप कुछ जरुरी चीजो को हमेशा अपने साथ रखे जिससे बिना बैचेन हुए मौसम का आनंद उठा सको ।

वॉटरप्रूफ बैग - बारिश में ये बैग आपके सामान को गीला होने से बचाएगा जिसे आप बिना टेंशन के बारिश का मज़ा ले सकेंगे

रेनकोट - आप एक पतला रेनकोट ले सकते हैं जिसे फोल्ड करके बैग में रख सकते हैं जो ज़्यादा जगह नहीं रोकेगा ।

रेनकोट - आप एक पतला रेनकोट ले सकते हैं जिसे फोल्ड करके बैग में रख सकते हैं जो ज़्यादा जगह नहीं रोकेगा ।

इन्सेक्ट क्रीम - बारिश के मौसम में कीड़े - मकोड़े ज्यादा हो जाते हैं पता नहीं कब काट ले इसके लिए इन्सेक्ट क्रीम साथ रखना अच्छा चुनाव हैं ।

 टिशू पेपर - बरसात में चारों तरफ कीचड़ फैला हुआ रहता हैं जिसे पैर कीचड़ में पद सकते हैं आपके कपड़ों पर कीचड़ के छींटे पड़ सकते हैं इसलिए टिशू पेपर  साथ रखें ।

मोटे कपड़े - पतले कपड़े भीगने पर पारदर्शी हो जाते हैं जो असहजता और शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं इसलिए मोटे कपड़े साथ रखे ।

ये भी पढ़े

बारिश के मौसम में घूमने के लिए सुरक्षित और खूबसूरत जगह