मानसून में इन बहुत ही खूबसूरत वॉटर फॉल्स को देखने ज़रूर जाये
मानसून में शानदार झरनो को करीब से देखकर मन मोहित हों जाता हैं ।
Title 2
यदि आप भी मानसून में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन झरनो को करीब से जरुर देखे और सुकून का अनुभव करे ।
दूधसागर फॉल्स - गोवा में मानसून के समय गोवा के जंगल और वॉटर फ़ॉल्स बहुत ही खूबसूरत हो जाते हैं ।
इस समय गोवा का फेमस दूधसागर फॉल बहुत ही शानदार दिखायी देता हैं यह झरना जब ऊँचाई से नीचे गिरता हैं दूध जैसा सफेद दिखताहैं ।
अथिरापिल्ली फॉल - यह दिखने में दुनिया के सबसे मशहूर कनाडा के नियाग्र वॉटरफॉल के जैसा दिखाई देता हैं ।
जौग फॉल्स कर्नाटक - यह देश का सबसे ऊँचा दूसरा झरना है । दूर से ही इस झरने की आवाज को साफ साफ सुन सकते हों
चित्रकूट फॉल, छत्तीसगढ़ - यह झरना 520 फीट इलाके में फैला हुआ हैं और 100 फीट ऊँचा हैं बहुत ही भव्य दृश्य आपको यहाँ का देखने का मिलेगा
होगेनक्कल, तमिलनाडु - यह झरना तमिलनाडु और कर्नाटक के बॉर्डर पर स्थित हैं ऐसा माना जाता हैं कि इस झरने के पानी में औषधीय गुण हैं ।
इरूपु फॉल्स कर्नाटक - यह झरना कर्नाटक के कुर्ग जिले में स्थित हैं यह चारों और से हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ हैं इसकी सुंदरता देखने लायक हैं ।