जून-जुलाई में गर्मियों से बचने के लिए खूबसूरत पंचगनी हिल स्टेशन

गर्मिया ही नहीं सर्दियों में भी यहाँ मस्ती करके आप हिमाचल की वादिया भी भूल जाते हैं |

यदि आप भी गर्मी  से दूर शांत माहौल में  घूमना चाहते हैं तो महाराष्ट्र की पंचगनी हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट हैं |

सह्याद्रि पहाड़ो के बीच यह डेस्टिनेशन लोगो की भीड़ को अपनी और आकर्षित करता हैं ।

टेबल लैंड - एशिया का सबसे बड़ा पठार जो पंचगनी की सबसे खूबसूरत जगह हैं

सिडनी पॉइंट - यह ऊँचाई में बनी छोटी सी और सुंदर जगह हैं जहां सूर्योदय सूर्यास्त का  नजारा देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रहती हैं ।

पारसी पॉइंट - यहाँ से कृष्ण घाटी का सुंदर नजारा देख सकते हैं और यहाँ पर लोग पिकनिक मनाने आते हैं ।

डेविल्स किचन - डेविल्स किचन  ज्वालामुखी के कारण बनी गुफाओ के कारण टेबल लैंड गुफा के  नाम से जाना जाता हैं । यह भी देखने लायक़ जगह हैं ।

www.makemytrip.com

राजपुरी गुफाएँ - यह गुफा भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय का स्थान माना जाता हैं और यह गुफा कई पवित्र पानी के कुण्डों से घिरी हुई हैं जिसके पानी से कई रोग ठीक हो जाते हैं

हैरिसन फॉली - यह भी घूमने लायक़ जगह हैं यहाँ आप शांत माहौल में समय बिता सकते  हैं ।