इमेज क्रेडिट euttaranchal.com

चकराता उत्तराखंड का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन जहां विदेशियों को घूमने पर पाबंदी है।

guidetour.in

यहां सिर्फ भारतीयों को ही घूमने की इजाजत है क्योंकि यहां से चीन बहोत कम दूरी पर है।

femina.in

 इसलिए सुरक्षा हेतु यहां पर विदेशियों को घूमने की अनुमति नहीं है।

booking.com

लेकिन चकराता वो हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती और शांत स्वच्छ वातावरण के लिए जाना जाता है।

उत्तराखंड का सबसे ऊंचा टाइगर फॉल्स यहां पर  है।

जमीन से 100 मीटर ऊंचा यह झरना देखने में बहोत ही खूबसूरत है।

 देहरादून से 90 किलोमीटर दूर चकराता हिल भीड़भाड़ से दूर शांति पाने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस है। 

booking.com

ट्रेकिंग बिगीनर्स के लिए ये सबसे बढ़िया प्लेस है।

इसके अलावा यहां बर्फ से ढके हिमालय पर्वत और अमेजिंग सन सेट  भी देखने को मिलता है।

 यहां का जमुना एडवेंचर पार्क यहां का मुख्य अकर्षणो में से एक है।