क्या आप जानते हैं कश्मीर का Hidden Gem

कश्मीर पूरी दुनिया में मशहूर और धरती का स्वर्ग कही जाने वाली जगह हैं |

चारो और से घिरी बर्फ की चोटियों,हरी-भरी घाटियों और सुकून देने बहुत ही शानदार पयर्टक स्थल हैं |

 लेकिन आपको कश्मीर के एक गांव के बारे में बताते जो अपनी बेपनाह खूबसूरती के कारण लोगो को अपनी और आकर्षित करता हैं |

 कश्मीर का  तीतवाल गाँव जो बहुत खूबसूरत होने पर भी वहां काफी कम सैलानी घूमने के लिए जाते हैं इसलिए इसे कश्मीर का hidden gem कहते हैं |

 तीतवाल गाँव कश्मीर का कोई आम गाँव नहीं हैं यह भारत - पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित हैं |

 और यहाँ पर भारत- पाकिस्तान की कोई सीमा नहीं हैं दोनों देशो को एक नदी अलग करती हैं |

भारत में इस नदी को किशनगंगा के नाम से जानते हैं और पाकिस्तान के लोग इसे नीलम नदी कहते हैं |

 तीतवाल गांव में जाने के लिए तंघदर पुलिस स्टेशन से सिक्योरिटी परमिट लेनी पड़ती है।