क्या आप जानते हैं धुआँ जो गरजता हैं के नाम से मशहूर वॉटरफॉल कोनसा हैं ।

दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली झरनों में से एक हैं ।

 यह झरना एक गहरी घाटी में गिरताहैं जिसे धुँध और इंद्रधनुष का शानदार देखने लायक नजारा बनता हैं ।

 इस झरने का नाम विक्टोरिया फॉल्स हैं ।

यह झरना अफ्रीका की जेम्बेजी नदी पर स्थित हैं ।

इस झरने की ऊँचाई 108 मीटर और चौड़ाई 1700 मीटर हैं ।

 हनीमून के लिए लोकप्रिय वाटर फॉल हैं जो मार्च और अप्रैल में पाने पूरे प्रवाह के साथ बहता हैं जिसकी बौछारे बहुत दूर दूर तक जाती हैं ।

इस झरने की खास बात इसकी अदभुत सुन्दरता, धुँध और इंद्रधनुष हैं ।

 विक्टोरिया फॉल छड़ी और से हरा भरा हैं जहां हमेशा बारिश होती हैं

इस झरने में सको मगरमच्छ देखने को मिलेंगे और यह आकर आप का मन आनंदित हो जाएगा के बार यहाँ ज़रूर विजिट करे ।