Title 2
कसौली आज ही घूमने जाओ ये शिमला से भी सस्ता है, और बेहद खूबसूरत है इस बार इन जगहो पे जाना मत भूलना।
कसौली हिमाचल प्रदेश का एक शांत और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है |
Title 2
ये हिमाचल की राजधानी शिमला से मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर है।
गर्मी मे यहां का मौसम 15 से 25 C.के बीच मे रहता है जो यात्रियों को आने के लिए मजबूर कर देता है।
tourmyindia.com
Title 2
इसकी खूबसूरती के साथ ये शिमला से सस्ता है तो यहां पर आओ तो मोल रोड पर आप जी भर के शॉपिंग कर सकते है।
कसौली का मंकी प्वाइंट सबसे ऊंचा है। यहां से खूबसूरत नजारा आप देख सकते है।
himtimes.com
tripadvisor.in
कहते है मंकी पॉइंट पर संजीवनी बुटी लाते वक्त श्री हनुमानजी ने यहां पैर रखा था।
यहां पर सनसेट पॉइंट पर अदभूत सूर्यास्त का नजारा देख सकते है।
tripopola.com
इसके अलावा कृष्ण भवन मंदिर, गुरुनानक गुरुद्वारा और ग्लास से बनी खिड़कियों वाला क्राइस्ट चर्च काफी प्रसिद्ध है।
wikimedia.org
टिंबर ट्रेल की मनमोहक अनुभूति लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोप वे आपको पहाड़ों कि घाटियों की सुंदरता और ठंडे पवनो की लहरखिया आनंद से भर देंगे।
इस शानदार सवारी करते वक्त आसपास के सुंदर नजारे को क्लिक करने के लिए एक अच्छा कैमेरा या अच्छे कैमरे वाला फोन हो तो ये कभी न भूलने वाली जर्नी होगी।
Learn more