जयपुर में इतिहास प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल एक बार जरुर विजिट करे ।
गुलाबी नगर से मशहूर जयपुर राजस्थान की राजधानी टूरिस्ट प्लेसेज के लिए प्रसिद्ध हैं ।
जयपुर में घूमने के लिए देश विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं ।
आमेर किला - यह जयपुर का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं जो पहले शाही निवास था ।
अल्बर्ट हॉल संग्रहालय - यह रात में बहुत ही खूबसूरतदिखायी देता हैं इसकी रोशनी चाटो तरफ दिखायी देती हैं और इसमें बहुत प्राचीन मूर्तियाँ वाद्ययंत्र हैं ।
नाहरगढ़ किला - राजा सवाई जयसिंह द्वारा बनाया गया यह क़िला बहुत ही खूबसूरत हैं इस किले का निर्माण आमेर किले की सुरक्षा के लिया किया गया था ।
हवा महल - 953 खिड़कियों वाला हवाओं का महल पाँच मंजिला इमारत और खूबसूरत नक्काशी के लिए मशहूर हैं ।
जयगढ़ किला - जयगढ़ किला जयपुर का सबसे मशहूर किला हैं क्योंकि यहाँ दुनिया की सबसे बड़ी तोप हैं जिसे जयवना तोप कहते हैं ।
जल महल- यह पाँच मंजिला महल हैं जिसमें चार मंजिल मानसागर झील में डूबी रहती हैं । यहाँ पर्यटक शाम के समय ज्यादा आते हैं ।
यह भी पढ़े
यदि आप भी कनफ्यूज़ हो कि मानसून में हनीमून कहाँ मनाये तो ये जगह हैं बिल्कुल परफेक्ट
Learn more