यदि आप भी डॉल्फिन लवर हो तो भारत की इन जगहों पर जाकर करीब से देख आये

टीवी या इंटरनेट पर तो सभी डॉल्फ़िन देखते हैं पर लेकिन वास्तविक डॉल्फ़िन देखने में अलग ही मज़ा हैं ।

 वाटर एनिमल डॉल्फिन जब पानी से बहार निकलती हैं तो बहुत ही खूबसूरत नजारा होता हैं ।

आपको बता दें कि डॉल्फिन देखने के लिए विदेशी का दौरा करने की जरूरत नहीं हैं ।

गोवा - गोवा एक बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं जहां आप पालोलेम बीच, कोको बीच, कैवेलोसिम बीच, सिंक्वेरिम बीच, मोरजिम  आदि बीचो डॉल्फिन देख सकती है

ओड़िसा- यह कि चिल्का झील पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं जहां डॉल्फिन का घर हैं ।

महाराष्ट्र- यहाँ दापोली स्थान आप डॉल्फिन देखने के लिये बेस्ट माना जाता हैं ।

लक्षद्वीप - यहाँ आप वाटर स्पोर्ट्स और बीच के साथ डॉल्फिन को क़रीब से देखने का आनंद उठा सकते हो ।

 भारत को डॉल्फिन का घर कहते हैं ।

और डॉल्फिन नेशनल एक्टिवेट एनिमल हैं ।