यदि आप भी कनफ्यूज़ हो कि मानसून में हनीमून कहाँ मनाये तो ये जगह हैं बिल्कुल परफेक्ट
शादी विवाह का सीजन चल रहा हैं कई की शादी हो चुकी हैं लेकिन अब मानसून आने वाला हैं ।
एसी स्थिति में कपल्स कन्फ्यूज हैं कि बारिश में कहाँ घूमने जाये ।
हम आपको बताने जा रहे बरसात के मौसम में घूमने की जगह जो आपके हनीमून ट्रिप में चार चाँद लगा देगी ।
केरल - केरल कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन हैं ।
केरल के कोवलम स्थान पर लोग काफ़ी संख्या में प्री वेडिंग शूट, हनीमून और बेबीमून मनाने आते हैं ।
जयपुर - यह शहर बारिश के दिनों में ठंडा रहता हैं यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ ऐतिहासिक क़िले प्रसिद्ध इमारतों और इतिहास से जुड़ी जगह देख सकते हैं |
यहाँ आप बरसात में पाने पार्टनर के साथ ना भूलने वाले पल बिता सकते हैं इंजॉय कर सकते हैं।
जयपुर में कई रूफटॉप कैफ़े हैं जहां सूर्यास्त के समय जाकर चाय के साथ पूरे शहर का दृश्य देख सकते है।
लद्दाख - यहाँ बारिश बहुत कम होती हैं और यहाँ की ख़ूबसूरती देखने लायक़ होती है। आप यहाँ आप पाने पार्टनर के साथ टेंट स्टे करा सकती हैं |