चार धाम यात्रा पर जा रहे है तो इन बातों का ध्यान जरूर रखे वरना आप फंस सकते है। 

 यहाँ पर मॉसम बिगड़ना और बारिश होना आम बात है तो उस हिसाब से कपड़े जैसे वाटर प्रूफ जेकेट, स्वेटर, रेनकोट, वॉटर प्रूफ बेग इत्यादि लेना न भूले।

अपने पास रजिस्ट्रेशन कार्ड, आईडी प्रूफ, आधारकार्ड जैसे डॉक्युमेन्ट हेंड़ी रखे, जगह जगह पर जरूरत पड़ेगी।

अपने पास कैश जरूर रखे और खास तौर से 10, 20, 50 रूपीए जैसे छोटी कैश ज्यादा रखे।

आपको चप्पल की बजाय एक अच्छे मजबूत शूज  वो भी बारिश मे पैर गिले न हो ऐसा पहनना चाहिए ताकि पैर कहीं फिसले नहीं।

अपने पास पावरबेंक मोबाईल चार्जिंग के लिए जरूर रखे।

मोमबत्ती और माचिस भी रखना चाहिए रात को काम मे आएगा।

सबसे जरूरी कुछ बेसिक दवाइयाँ जरूर रखे अपने फॅमिली डॉ. से पूछकर ताकि सर्दी-झुकाम, बुखार, पैनकिलर,एसिडिटी, सिरदर्द, दांत दर्द, चोटी मोटी चोट, जैसे प्रॉब्लम से निपट सकें।

अपने साथ ड्राय फ्रूट्स ज्यादा रखे और एनर्जी बार, एनर्जी ड्रिंक भी साथ रखे जिससे आप मे एनर्जी लेवल बना रहे।

अपने साथ एक टॉर्च जरूर रखे इसके अलावा सैनीटाईझर भी जरूर रखे।