बारिश में वॉटरफोल और बीच देखने जा रहे हो तो सावधान हो जाओ, कहीं जान ना गंवा बैठना।

भारी गर्मी के बाद जब बारिश होती है तो लोगों का मन खुशी से झूम उठता है।

और छोटे मोटे झरने पानी आने की वजह से बहोत ही सुंदर दिखते है।

ऐसे में लोगों को इन वाटर्फ़ाल्स देखने और उसमे नहाने की बड़ी तमन्ना रहेती है।

लेकिन दोस्तों जब आप वॉटर्फॉल के नीचे जब इन्जॉय कर रहे हो तब इस बात की सावधानी रखना  जरूरी है, वरना आप खुद की और अपनों की जान भी गंवा सकते है।

कड़वा है पर सच है, क्यूंकी कोई भी झरना किसी पहाड़ी के ऊपर से ही गिरता है।

और हमें पता ही नहीं चलता है की ऊपर कितनी बारिश हो रही है।

पर्वतो में भी बाढ़ आती है और कुछ ही पल मे पानी का स्त्राव एकदम से बढ़ जाता है।

वॉटरफोल वाली जगह खड़को वाली होती है, जहां से फटाफट भागना मुश्किल होता है।

और इसी वजह से लोग जल्दी भाग नहीं पाते और पानी में फंस जाते है, और अपनी जान खो देते है।

इसीलिए जब भी बारिश मे वॉटरफोल इन्जॉय करने जाओ तो किनारे पर ही रहो, बस दूर से ही इन्जॉय करो ताकि कोई अनहोनी हो तो आप फटाफट भागकर अपनी जान बच सके।