केदारनाथ (Kedarnath)में जाओ तो इन बातों ध्यान रखना वरना आप को तकलीफ होगी।

Title 2

.bhaskar.com

केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग है।

कहेते है, कि यहाँ पांडवों को भगवान शिव ने दर्शन दिए थे।

केदारनाथ जाने का रास्ता कठिन है।

hindicurrentaffairs.adda247.com/

यहाँ पर अगर आपने सावधानी ना बरती और जरूरी चीजों का ध्यान ना रखा तो आपके लिए काफी मुश्किलें पैदा हो सकती है।

यह जगह काफी ठंडी होने के साथ बारिश भी कभी भी  हो जाती है।

तो ऐसे कपड़े जो गर्म हो और रेनकोट और सर्दी झुकाम पेनकिलर खास रखे।

bhavsangrah.com

पैदल  रास्ता काटना है तो ज्यादा समान ना ले खाने के लिए ड्रायफ्रूट्स और हेलधी ड्रिंक्स रखे ताकि चलनेमे एनर्जी बनी रहे।

अपने लिए होटेल या गेस्ट हाउस की व्यवस्था पहेले ही कन्फर्म कर ले, भारी भीड़ की वजह से ज्यादा महँगा पड़ेगा या फिर फुल होने की वजस से कमरा ना भी मिले।

अपने साथ कैश और छुट्टे पैसे साथ लेकर चलें, ज्यादा आसानी होगी।