जीवन में सफल होना हैं तो ये बाते गाँठ बांधलो बागेश्वर धाम सरकार की सीख

महारज धीरेन्द्र शास्त्री अपने चमत्कार से दुनिया भर में जाने जाते हैं और कहते हैं हनुमानजी के उन्हें साक्षात दर्शन हुए हैं | 

महाराज धीरेन्द्र शास्त्री जी कहते यदि आपको उड़ना है या सफल होना तो तुम मौन होना और सहन करना सिख जाओ कोई आलोचना कर रहा हैंतो करने दो |

मौन और सहन करना सिख जाओ | 

अपनी निन्दा  से मत डरो

महाराज जी कहते हैं जो जिन्दा हैं उसकी निंदा  हैं इसलिए लोगों को कहने दो आप अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर रखो | 

कथा सुनकर कर्तव्य पथ पर बढ़ते जाओ | 

पंडित जी कहते हैं की आप को कथा सुनकर अपने कर्तव्य का पालन करते रहना चाहिए एक दिन सफलता आपके कदमो में होगी | 

  धैर्यवान बनो

जीवन में व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्यवान होना चाहिए | 

समय का सदुपयोग

यदि जीवन में सफलता  चाहिए तो समय का सदुपयोग करना बहुत जरुरी हैं |

अपने  बल और ऊर्जा को लक्ष्य पर लगाओ 

अपना पूरा ध्यान अपने लख्य पर लगा दो दूसरे लोगो को साबित करने में मत लगाओ | 

ऐसी बाते पढ़ने के लिए नीचे क्लीक करे |