यदि आप जीते जी स्वर्ग की सैर करना चाहते  हैं तो कश्मीर की इस हिल स्टेशन पर जरूर घूमे

कश्मीर की खूबसूरती के कारण  इसे जन्नत कहा जाता हैं |

यहाँ घूमने के लिए बर्फ से  ढके पहाड़, हरे भरे झरने, गुफाये, चट्टानें, नदिया आदि प्रकृति द्वारा बनायीं गयी खूबसूरत जगह हैं |

लेकिन कश्मीर में कुछ ऐसी जगह हैं जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं उसका नाम हैं दूधपथरी  |

 कुछ लोगो कहते हैं की घास के किनारे पर बहने वाली नदी इतनी बहाव से बहती की पानी एकदम दूध की तरह दिखाई देता हैं जिसके कारण इसे दूधपथरी कहते हैं |

 यह पहाड़ो के लिए प्रसिद्ध हैं जहाँ आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और वाटरफॉल देखने का लुफ्त उठा सकते हैं |

 युसमर्ग - दूधपथरी से चार किलोमीटर दूर स्थित युसमर्ग शांत और खूबसूरत घाटी हैं जिसकी हरियाली को  देखने लोग मिलो दूर से देखने के लिये आते हैं |

 तांगर - दूधपथरी से 2 किलोमीटर दूर यह एक छोटा सा गाँव है जो चीड़, ओक के पैदा से घिरा हुआ हैं |

 पलमैदान - दूध पथरी से पांच किमी दूर घास से ढके हुए कई बड़े-बड़े पत्थर हैं जो बहुत खूबसूरत लगते हैं और यहाँ आप भेड़ो को चरते हुए देख सकते हैं |

गर्मियों के दिनों में बना रहे हो घूमने का प्लान तो पिथौरगढ़ के यह बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन आपको कर देंगे कूल नीचे क्लीक करे