चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra)  हेलिकॉप्टर की बुकिंग कैसे करे और किराया कितना है, जान लो।

10 मई से चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा शुरू हो चुकी है।

IRCTC ने ऑफिसियल वेबसाइट पर चार धाम के लिए हेलिकॉप्टर की बुकिंग शुरू कर दी है।

जो यात्री चार धाम यात्रा इजी वे मे और रोड पर फंसना नहीं चाहते उनके लिए बेस्ट तरीका है।

लेकिन इसके लिए उत्तराखंड सरकार मे चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।

आप heliyatra.irctc.co.in पर बुकिंग कर सकते है।

किराया बदलते रहेने की संभावना है। जितनी नजदीक की तारीख पसंद करेंगे तो हो सकता है की किराया थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

 गुप्त काशी- श्री केदारनाथ का किराया रु. 8126 , फाटा-श्री केदारनाथ का 5774 रु. और सिरसी- श्री केदारनाथ का किराया 5772 रु. तय किया गया है।

आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर ईमेल आईडी दर्ज कर आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर युजर आईडी और अकाउंट बनाना पड़ेगा।

सिर्फ 6.49 लाख मे नई मारुति सुझुकी (Maruti Suzuki New Car Launches in 2024

यह भी पढ़े नीचे learn more  पर क्लिक करे