एक एसा लुभावना स्टेशन जहाँ एक बार कोई चला जाये तो वापिस आने का मन नहीं करता ।

इस हिल स्टेशन के पास की हरियाली झिलमिलाती झरने और पहाड़िया यहाँ की ख़ूबसूरती का कारण हैं ।

यहाँ हर साल हजारो की संख्या में लोग घूमने आते हैं

 इमेज क्रेडिट meghalayatourism.in

 हम बात कर रहे हैं शिलांग हिल स्टेशन की  जो मेघालय की राजधानी हैं यह बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन हैं ।

 शिलांग की खूबसूरती के कारण इसे पूर्व का स्कॉटलैंड कहते हैं ।

jantaserishta.com

 फान नोंगलेट पार्क - यदि आप नेचर लवर हैं तो यहाँ ज़रूर आए यहाँ आपको चिड़ियाघर में अलग - अलग जंतु के साथ हरा भरा वातावरण और बोटिंग करने के लिए झील मिलेगी ।

एलिफेंट फॉल - यह मन को मोहित करने वाला झरना हैं इसके चारों और की हरियाली और शांति मन को सुकून देने वाली होती हैं ।

cpreecenvis.nic.in

लेडी हैदर पार्क - यदि आप बच्चों के साथ जा रहे तो यह पार्क आपके लिये बेस्ट हैं यहाँ एक मिनी चिड़ियाघर हैं इसके साथ बगीचे में पेड़ - पौधों के साथ बगीचे बहुत सारे सुंदर फूल हैं ।

उमियम झील - शिलांग में घूमने के लिए यह सबसे खूबसूरत झील में से एक और काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन हैं ।

japjitravel.com

शिलांग पीक - यह पीक पूरे शहर का 360 डिग्री व्यू पेश करता हैं जहां से आप दूर दूर से झिलो, झरनों और पहाड़ो की सुंदरता को देख सकते हैं | 

connectingtraveller-com

 लैलटम घाटी - यह घाटी ट्रैकर्स और हाइकर्स के लिये बेस्ट हैं