25 डिग्री से भी कम तापमान रहता हैं इन जगहों पर भीषण गर्मी में जरुर करे सैर

गर्मियों में ऐसा मन करता हैं की कही ठंडी जगह जाये जहां बिल्कुल गर्मी ना हो ।

भारत में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही हैं लेकिन इंडिया में कुछ ऐसी  जगह हैं जो अपनी खूबसूरत वादियों के साथ ठंडे तापमान के लिए प्रसिद्ध हैं ।

यदि आप भी अपनी छुट्टियों में घूमना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका तापमान 25 डिग्री से भी कम रहता हैं ।

कुर्ग - कर्नाटक की ये हिल स्टेशन बहुत ठंडी जगह यह अपने खूबसूरत चाय के बागानों और घने जंगलों के लिए मशहूर हैं ।

मुन्नार - यह केरल का शानदार और खूबसूरत हिलस्टेशन हैं यहाँ का तापमान गर्मियों में भी 22 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहता हैं ।

तवांग - यह अरुणाचल प्रदेश का शहर हैं जिसके छोटे - छोटे सुंदर गाँव और मठो के लिये प्रसिद्ध हैं तवांग मठ भारत का सबसे बड़ा मठ हैं ।

तवांग - यह अरुणाचल प्रदेश का शहर हैं जिसके छोटे - छोटे सुंदर गाँव और मठो के लिये प्रसिद्ध हैं तवांग मठ भारत का सबसे बड़ा मठ हैं ।

मार्च अप्रैल मई जून जुलाई इन गर्मियों के महीनों में यहाँ जा तापमान 14 से 15 डिग्री रहता हैं ।

भीमताल - उतराखण्ड में स्थित भीमतल अपनी झील के कारण विश्व प्रसिद्ध हैं ।

यहाँ आप अप्रैल से जून के बीच जा सकते हो क्यों यहाँ का तापमान 15  से 29 डिग्री के बीच रहता हैं ।