उतराखण्ड की सबसे शांत और खूबसूरत जगह आप भी करे इन जगहों को एक्सप्लोर

उतराखंड को देव भूमी भी कहते हैं तथा यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरतीके लिए भी मशहूर हैं ।

 मंदिरों, आश्रमों, घाटो और हरे-भरे जंगलों आदि कुछ न कुछ यहाँ सबके घूमने के लिए बेस्ट  जगह हैं ।

ऋषिकेश एसी शांत और खूबसूरत जगह हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। ।

ऋषिकेश विश्व की योग राजधानी के रूप में प्रसिद्ध हैं ।

त्रिवेणी घाट - गंगा नदी के किनारे स्थित यह घाट सबसे बड़ा घाट हैं जहां हर शाम महाआरती होती हैं और काफ़ी संख्या में लोग देखने आते हैं ।

 बीटल्स आश्रम - इस आश्रम को 84 कुटी के आश्रम के नाम से भी जाना जाता हैं यहाँ पुस्तकालय, पुराने मंदिर, महर्षि योगी का घर आदि सब देखने को मिलेंगे ।

 शिवपुरी ऋषिकेश - रिवर राफ्टिंग के लिया मशहूर इस जगह पर आपको एक बार ज़रूर आना चाहिए ।

euttaranchal.com

तेरा मंजिल मंदिर - ऋषिकेश का सबसे प्रसिद्ध मंदिर जिसे त्र्यंबकेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता हैं यह 13 मंजिलो से बना भाव मंदिर हैं ।

नीर गढ़ झरना - यह झरना हरे भरे जंगलों के बीच एक चट्टानी इलाके में बहता हैं जहां आप घाटी की सुंदर देख सकते हैं शांति से ।