मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाती हैं ये बिहार की हसीन जगह

आप बिहार की सुंदरता को देखना चाहते हैं तो इन जगहों पर जरुर घूमे

बिहार में कुछ एसी जगह हैं जहां मानसून में जाने का अलग ही मज़ा हैं यहाँ कई एसी खूबसूरत जगह हैं जहां देश विदेश से सैलानी घूमने के लिए आते हैं ।

कैमुर - इसे बिहार की जन्नत कहते हैं यहाँ की पहाड़ियाँ, नदियाँ, झील, झरने और पक्षियों की आवाज़ यहाँ आने वालो का मन मोह लेती हैं ।

राजगीर- घने जंगल, पहाड़ और प्राचीन गुफाये यहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं ।

वाल्मीकिनगर - यह खूबसूरत जगह नादियो और नेपाल की सीमा के पास होने के कारण पर्यटकों की पसंदीदा जगह हैं |

इसके साथ यह टाइगर रिजर्व और हसीन जंगलों के लिए भी प्रसिद्ध हैं ।

बोध गया - यह बिहार का मुख बोद्ध तीर्थ स्थल हैं जिसे महाबोधि मंदिर भी कहा जाता हैं

यहाँ बोधि वृक्ष के नीचे महात्मा गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया इसलिए यह मशहूर हैं ।

विक्रमशिला डॉल्फिन सेंचुरी - यह सेंचुरी डॉल्फिन के कारण प्रसिद्ध हैं जिसे लोग काफी संख्या में देखने आते हैं इसके साथ अन्य  जीव जैसेकछुआ भी देखने का आनंद उठा सकते हैं ।