आँसुओ की घाटी कहा जाता हैं इस जगह को इस जादुई जगह को देखने खींचे चले आते हैं दूर दूर से लोग
यह जगह अपने झरनों की अधिक और विशाल संख्या के कारण सबसे अधिक फेमस हैं ।
इन झरनों की संख्या विशाल होने के कारण इसे आँसुओ की घाटी कहा जाता हैं ।
हम बताने जा रहे हैं इस जगह का नाम सिगोल्डुग्लजुफर घाटी जो आइसलैंड में हैं ।
यह एक अद्भुत घाटी हैं जो अपनी जादुई आभा के लिए जानी जाती हैं ।
घाटी अपने कई झरनों हरि भारी वनस्पती और नीले पानी के लिए मशहूर हैं ।
इस घाटी में घूमने के लिए केवल गर्मियों में मई- अगस्त में जाया जा सकता हैं ।
बहता हुआ पानी, लावा दृश्य हरे भरे पेड़ ये सब देखने पर के जगह काल्पनिक लगती हैं ।
पर्यटक इस जगह को देखकर हैरान रह जाते हैं ।
इसकी अद्वितीय सुंदरताके कारण यह लाखों पर्यटको को खींच लेती हैं ।