Title 2

गर्मियों में घूमने के लिए किन्नौर की अनोखी और छुपी हुई खूबसूरत जगह | 

 हिमालय अपनी गोद में खूबसूरत और अनोखी जगह किन्नौर छुपाये  रखा है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे आप घूम कर हैरान रह जाएंगे |

कल्पा- अपने सूर्योदय और सूर्यास्त दर्शन के लिए प्रसिद्ध है यहां की सुबह और शाम बिल्कुल अनोखी होती हैं | 

  जिससे यहां का आसमान लाल सुनहरा और  पीले सुंदर रंगों से सुसज्जित हो जाता है

धनखड़, स्पीति - यह अपने मठ और झील के लिए प्रसिद्ध है जो चट्टान की चोटी पर स्थित है

चंद्र ताल, स्पीति - यह झील बहुत ही सुंदर है कहा जाता है की चंद्रताल दुनिया की सबसे ज्यादा फोटो खींची जाने वाली जिलों में से एक है

लंगजा, स्पीति - यह स्पीति घाटी के सबसे खूबसूरत गांव में से एक है जो अपने हरे भरे मैदान और यहां के मिट्टी के गांव देखने लायक है |

नाको - यह गांव प्रकृति प्रेमियों ट्रैक्टर्स तथा प्राकृतिक परिदृश्य से भरपूर है |

कॉमिक, स्पीति- यह दुनिया का सबसे ऊंचे गांव के रूप में जाने वाला गांव है हरे भरे खेत और बर्फ की चोटियां इस गांव का मुखिया आकर्षण है

रिकांग पियो - देवताओं की भूमि के रूप में प्रसिद्ध  और हिमालय का सौंदर्य और प्रकृति की सुंदरता यहां पर बहुत ही सुंदर लुभावनी दिखाई देती है