कम बजेट में घूम आइए गुजरात के इकलौते हिल स्टेशन सापुतारा में। यहा आप कुछ पल सुकून और ठंडक के साथ बिताएंगे।

गुजरात उन प्रदेशों में आता है जहां साल में 8 महीने लगभग गर्मी रहती है।

गौरतलब है की अप्रैल मई जून में तो यहाँ  ओर ज्यादा गर्मी पड़ती है।

लेकिन गुजरात में एक ऐसी जगह है जहा आप गरमी के दिनो मे भी ठंडक और झरने का लुत्फ उठा सकते है।

ये है गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा।

सह्याद्रि गिरिमाला में बसा ये हिल स्टेशन के रास्ते सर्पाकार होने की वजह से नाम सापुतारा पड़ा है।

यहां पर  गिरा धोध सापुतारा की सुंदरता को ओर बढ़ाता है।

यहां का लोकल हेल्थी फ़ूड आपके मन और शरीर को तरोताजा रखता है।

सापुतारा झील फेवरेट पिकनिक स्पॉट है, जहा बोटिंग की मजा लिया जा सकता है।

वसन्दा राष्ट्रीय उद्यान में तरह तरह के बर्ड्स, पशु प्राणी आदी देखे जा सकती है।

यहां का आर्टिस्ट गांव जो की मूलनिवासी लोगों की सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाया है, सहेलानिओ में आकर्षण का केंद्र है।