भानगढ़ किला आज भी भूतिया क्यों मना जाता हैं जाने यहाँ की कुछ विस्मयकारी बाते
राजस्थान के अलवर जिले के एक गाँव में स्थित भानगढ़ किला कई दिलचस्प कहानियो के लिए फेमस हैं |
भानगढ़ किले को भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता हैं |
17 वीं शताब्दी में बना यह किला आमेर के राजा ने अपने छोटे
भाई
के लिए बनवाया था |
किला बनने से पहले एक साधु ने राजा से बोला था की किले की छाया मेरे घर के ऊपर नहीं पड़नी चाहिए|
साधु के घर पर छाया पड़ गयी और साधु ने श्राप दे दिया जिससे भानगढ़ किला पूरा बर्बाद कर दिया |
लोगो का यह मानना हैं की इस किले में औरतो के चिल्लाने, चुडिया तोड़ने और रोने की आवाजे आज भी यहाँ से आती हैं |
यहाँ की मान्यता हैं की लोग दिन में भी इस किले में अकेले जाने से घबराते हैं |
यहाँ कुछ लोग शाम होने के बाद इस किले में गए और फिर वापस कभी नहीं आये | ये सच है या मिथक किसी को पता नहीं हैं |
सूर्यास्त के बाद भानगढ़ किले के दरवाजे बंद हो जाते हैं और ऐसी भूतिया कहानियों में रूचि रखने वाले टूरिस्ट यहाँ जरूर आते हैं |
Learn more