चोखी ढाणी  जयपुर जिसे क्यों कहते हैं राजस्थानी ढाणी

भारत के गुलाबी शहर जयपुर में  स्थित Chokhi Dhani Village Resort Jaipur जिसे राजस्थानी ढाणी भी कहते है  

यह सभी उम्र के आगंतुकों के लिए आनंद का खेल का मैदान भी है।

 यह जयपुर  के मुख्य शहर से बहार स्थित एक नकली गाँव के जैसे बनाया गया हैं |

इमेज क्रेडिट japurtourism.co.in

इस ढाणी का उद्देश्य केवल पयर्टको को राजस्थान की संस्कृति, परम्परा, लोक नृत्य, और भोजन आदि की झलक इसी Chokhi Haveli में दिखाना हैं इसलिए इसे राजस्थानी ढाणी भी कहते हैं |

इमेज  japurtourism.co.in

 इसे Chokhi dhani ethnic village resort  के नाम से भी जाना जाता हैं क्योकि यहाँ गांव के जैसा माहौल हैं और बहुत ही शानदार resort हैं

इमेज  japurtourism.co.in

यहाँ राजस्थान राज्य के साथ साथ  अन्य कई राज्यों  संस्कृति,आवास और घरेलु सामन तथा मूर्तियों द्वारा समझाया गया हैं की कोनसे राज्य में कैसा माहौल और रहन सहन हैं  |

इमेज  japurtourism.co.in 

 यहां आपको देसी खाने का मजा मिलेगा जैसे कि Rajasthani Thali दाल-बाटी, चुरमा, गट्टे की सब्जी और अन्य स्वादिष्ट विकल्प।

इमेज jaipurpinkcitytours.com

यहाँ जैसलमेर और राजस्थान के रहन – सहन और जीवन को दर्शाने वाली झोपड़िया मौजूद हैं |

इमेज jaipurpinkcitytours.com

इमेज .ercotravels.com

ऊँट की सवारी और हाथी सफ़ारी  बहुत शानदार सवारी हैंजिसे कर पयर्टको को बहुत मजा आता हैं