क्यों है इतना लोकप्रिय आईआरसीटीसी टुरिज़म (IRCTC tourism)और IRCTC tour package – चलिए जानते है आईआरसीटीसी टुरिज़म (irctc tourism) और आईआरसीटीसी टूर पैकेज (irctc tour package) के बारे मे जो वीआईपी टूर होने के साथ बजेट फ़्रेंडली भी है।
इंडियन रेल्वे (Indian Railway) का आईआरसीटीसी टुरिज़म (irctc tourism) और आईआरसीटीसी टूर पैकेज (irctc tour package) की विस्तृत जानकारी।
पिछले कई सालों से भारत के लोगों मे छुट्टी ओं के दिनों मे रिफ्रेश होने के लिए घूमने फिरने की जगहों मे जाने का ट्रेंड चला है।
इसी को ध्यान मे रखते हुए इंडियन रेल्वे ने आईआरसीटीसी टुरिज़म (irctc tourism) के अंतर्गत ढेर सारे अफोरडेबल आईआरसीटीसी टूर पैकेज (irctc tour package) उपलब्ध कराए है।
जो की आपकी सुविधा के अनुसार चार पाँच दिन या पंद्रह बीस दिन तक का irctc tour package वह भी बहोत ही किफायती प्राइस में अच्छे होटेल स्टे के साथ प्रोवाइड कर रहे है।
आईआरसीटीसी का ट्रैवल पैकेजिस 2024 (irctc travel packages 2024)।
आईआरसीटीसी टुरिज़म (irctc tourism) बहेतरीन टूर एण्ड ट्रैवल पैकेज (tour and travel packages) सच कहे तो इतना बजेट फ़्रेंडली आपको कहीं नहीं मिलेगा , तो देखते है
आईआरसीटीसी टूर एण्ड ट्रैवल पैकेजिस लिस्ट 2024 (irctc travel packages list 2024) ।
यही नहीं आपको irctc tourism कौन सी सुविधाएं दे रहा है। कहाँ से बुकिंग करवानी है। कैसे ट्रैवल करना है, इत्यादि जानकारी आपको हम दे रहे है।
देखो अपना देश (Dekho Apna Desh)
देखो अपना देश (Dekho Apna Desh) के तहत आईआरसीटीसी टुरिज़म (irctc tourism) भारत के जाने माने टुरिस्ट जगहों पर सैर करवाता है।
जिसमे पश्चिम भारत (West India Packages), उत्तर भारत ( North India Packages), उत्तर पश्चिम भारत (North-West India Packages), दक्षिण भारत (South India Packages) शामिल है।
यही नहीं आईआरसीटीसी (irctc ) ने प्लेन, बस , होटेल, क्रूज बुकिंग भी आप यही से करवा सकते है।
चार धाम यात्रा मे आप हेली यात्रा के तहत हेलिकॉप्टर की बुकिंग बहोत ही अफोरडेबल प्राइस मे बुक करवा सकते है।
इससे एक ये फायदा होगा की आप ट्राफिक जाम से बच सकते है, और पवित्र यात्राधाम की मुलाकात एवं दर्शन बिना किसी झंझट से पूरा कर सकते है।
आईआरसीटीसी बुकिंग (irctc booking)
आप आईआरसीटीसी (irctc booking) की बुकिंग इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाईट https//www.irctctourism.com पर जाके कर सकते है।
इसके लिए आपको अपना नाम मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी दर्ज कर के लॉगिन करना होगा।
वैसे अगर आपको किसी भी तरह के ट्रैवल की पैकेज के बारे मे आप वेबसाईट खोलते ही जानकारी मिल सकेगी।
बुकिंग कैसे करे।। तो सिम्पल आपको वेबसाईट के होम पेज मे जाकर हॉलिडे पर क्लिक करके आपको अपनी इच्छा अनुसार पैकेज को चुनना है।
आइए देखते है कुछ आईआरसीटीसी ट्रैवल पैकेजस (irctc tour travel packages)
- चेन्नई ऊटी मुडुमलाई चेन्नई ( chennai- ooty- mudumalai- chennai)
- पाँच दिन चार नाइट की हर गुरुवार को चेन्नई से ऊटी की ओर जानेवाली इस ट्रेन का पैकेज बहोत ही बजेट फ़्रेंडली है।
- प्राइस इसकी रु 8400 है।
- माता वैष्णोदेवी एक्स वाराणसी (Mata Vaishnodevi Ex Varanasi)
- यह भी हर गुरुवार को निकलनेवाली ट्रेन है।
- चार रात्री और पाँच दिन का यह पैकेज है।
- इनमे होटेल स्टे के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है।
- थ्री टायर एसी मे इसका फेर रु 8650 है।
- सिनीक हिमाचल एक्स मुंबई (Scenic Himachal- Ex Mumbai)
- सात रात्री और आठ दिन का यह पैकेज है।
- मुंबई से हिमाचल की ओर जानेवाली यह ट्रेन आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली की सैर करवाएगी।
- यह ट्रेन भी गुरुवार को मुंबई से निकलेगी और यात्रा पूरी होने के बाद वापस मुंबई ही ले आएगी।
- इसका पैकेज प्राइस रु 34000 है।
- थ्री टायर एसी ट्रेन और होटेल स्टे ब्रेकफ़ास्ट और डिनर भी इन्क्लूड है।
- ज्यादा डिटेल मे जानकारी आपको आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाईट पर मिलेगी।
- ये भी पढ़े – Top 10 places to visit in rishikesh | ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस | Rishikesh ghumne ki jagah
आईआरसीटीसी ट्रिप (irctc trip)
आईआरसीटीसी (irctc trip) की ऐसी कई सारी ट्रिप्स या यु कहे के हॉलिडे पैकेजस (irctc holiday packages)
है, जो आपको आपके बजेट के अनुसार उपलब्ध करवाती है।
रेल टुरिज़म (rail tourism) दिल्ली मुंबई अहमदाबाद लखनऊ चेन्नई ऐसे कई मुख्य जगहों से आप ट्रेन से अपनी यात्रा शुरू कर सकते है।
इसके लिए आप आणि कम्फर्ट के अनुसार नजदीकी शहर जहा यह पैकेज के अनुसार ट्रेन मिले आप चॉइस कर सकते है।
आपको वेबसाईट पर सारी जानकारी बहोत ही डिटेल मे दी गई है, जिससे आप बिना किसी कन्फ्यूज़न के आप बुक कर सकते है।
सारांश
आईआरसीटीसी (irctc holiday package) का हॉलिडे पैकेज सिर्फ ट्रेन से ही नहीं परंतु क्रूज से भी यात्रा करवट है।
सिर्फ भारत देश की ही नहीं लेकिन इंटरनेशनल टूर भी प्रोवाइड करता है।
आईआरसीटीसी से आप प्लेन से ट्रैवल हेलिकॉप्टर से ट्रैवल कर सकते है।
इनशॉर्ट आप अपने बजेट से अनुसार एक अच्छी यात्रा कर सकते है।